मुंबई। (देश दुनिया)। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इशकजादे की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा
कहती हैं कि अगर स्क्रिप्ट की मांग हो तो उन्हें अंतरंग दृश्य करने में भी कोई
आपत्ति नहीं है.फिल्म में उनके और अभिनेता अर्जुन कपूर के बीच कुछ ऐसे ही अंतरंग दृश्य फिल्माए
गए हैं.पत्रकारों से बात करते हुए परिणीति ने कहा, "वो दृश्य हमने बड़े आराम से शूट
किया क्योंकि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पर पूरा यकीन था. हमें पता ही नहीं चला कि वो
सीन कब हो गया."परिणीति के मुताबिक, "मेरी कोई सीमाएं नहीं है. एक कलाकार को स्क्रिप्ट में दम
लगे तो उसे कहानी की मांग के हिसाब से अंतरंग दृश्य करने में या फिर बिकीनी पहननने
में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए."
इशकजादे परिणीति की दूसरी फिल्म है. हबीब फैसल निर्देशित ये फिल्म यशराज बैनर के
तले बनी है. उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की ही फिल्म लेडीस वर्सेस
रिकी बहल से की थी.
No comments:
Post a Comment