मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता मधुर भंडकार की फिल्म 'हेरोइन' की पहली झलक जून में सबके सामने आ जाएगी. भंडारकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'लोग हेरोइन की पहली झलक के बारे में पूछ रहे हैं. आप सभी जून के पहले हफ्ते में फिल्म की पहली झलक देख सकेंगे, बस थोड़ा इंतजार और.' भंडारकर ने इससे पहले साल 2011 में कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एश्वर्या राय के साथ फिल्म की पहली झलक का अनावरण किया था. लेकिन बाद में गर्भवती होने की वजह से एश्वर्या ने फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद फिल्म में एश्वर्या का स्थान करीना कपूर ने ले लिया.
No comments:
Post a Comment