चंडीगढ़. (देश दुनिया).स्ट्रगलिंग महिला मॉडल से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक मॉडल ने गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी को दी। एसएसपी ने मामले की जांच वूमेन एंड चाइल्ड यूनिट को दी। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी युवती और मॉडल प्रदीप खरब को बुधवार को वूमेन एंड चाइल्ड यूनिट में बुलाया। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए। युवती ने बताया कि 2009 में उसकी मुलाकात चंडीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान प्रदीप खरब से हुई। बाद में उनके बीच दोस्ती बढ़ गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। युवती ने बताया कि पिछले साल 11 दिसंबर को प्रदीप खरब ने उसके साथ सेक्टर-19 स्थित काली माता मंदिर में शादी रचाई। लड़की ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रदीप उसे दिल्ली, हरियाणा और मुंबई ले गया। दो महीने बाद प्रदीप ने उसे घर से निकाल दिया और शादी से इंकार करने लगा। वह सेक्टर-21 स्थित अपने रिश्तेदार के पास आई और 10 फरवरी को एसएसपी को शिकायत दी। एसएसपी ने जांच का जिम्मा सेक्टर-19 थाना पुलिस को सौंपा। वहीं प्रदीप खरब ने कहा कि वे आरोप लगाने वाली युवती को नहीं जानते। ऐसे में शादी का तो सवाल ही नहीं उठता। फिल्मों और सीरियल में कर चुका है काम युवती ने बताया कि प्रदीप खरब फैशन फिल्म में काम कर चुका है। इसके अलावा ‘अजब प्रेम की कहानी’ में सह अभिनेता का काम किया। प्रदीप खरब एक सीरियल में भी काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment