मुंबई (देश दुनिया)। सनी लियोन जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'प्रेम अडा' में स्पेशल डांस करने जा रही हैं। यह सनी का फर्स्ट आइटम नंबर होगा, जिसमें वह सोलो डांस करेंगी। फिल्म के डायरेक्टर महेश बाबू ने बताया, 'सनी उनकी फिल्म में एक स्पेशल डांस करेंगी और उनका रोल भी बिल्कुल अलग होगा। चूंकि सनी ने फिल्म में काम करने की हामी भर दी है, इसलिए अब बस डेट फाइनल होनी बाकी है। जैसे ही वह डेट फाइनल करती हैं, हम तुरंत शूटिंग शुरू कर देंगे।'
No comments:
Post a Comment