मुंबई। (देश दुनिया)। सुपरहीरो फिल्म द अमेजिंग स्पाइडर मैन भारत में 29 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से चार दिन पहले भारत में प्रदर्शित होगी। इसी नाम की कॉमिक पुस्तक पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन सप्ताहांत में बॉक्स आफिस कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए पहले ही निर्धारित कर दिया गया क्योंकि 3 जुलाई को मंगलवार है। सोनी पिक्चर्स के प्रवक्ता ने फिल्म के आठ मिनट के फुटेज को जारी करते हुए कहा, फिल्म पहले पूरी दुनिया में तीन जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सप्ताहांत में बाक्स ऑफिस पर होने वाली अच्छी खासी कमाई को ध्यान में रखते हुए भारत में हमने 29 जून को प्रदर्शित करने का फैसला किया।
No comments:
Post a Comment