मुंबई.(देश दुनिया). सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर की पहली झलक को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म बिरादरी की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में सलमान एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म की पहली झलक गुरुवार को ऑनलाइन जारी की गई और शुक्रवार को यह फिल्म इशकजादे के साथ प्रदर्शित हुई। कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment