मुंबई.(देश दुनिया)। वाई-फिल्म्स के बैनर तले बन रही तीसरी फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में मॉडल से अभिनेता बने साकिब सलीम मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. इस हास्य फिल्म की कहानी चण्डीगढ़ के एक पंजाबी परिवार पर आधारित है. इस फिल्म में एक लड़के को अपने पिता की नई कार के साथ एक लड़की को प्रभावित करते हुए दिखाया गया है. साकिब ने इससे पहले वाई फिल्म्स की 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' में भी काम किया है. इस फिल्म में हिरोइन का फैसला अभी नहीं हुआ है. फिल्म का संगीत सचिन गुप्ता ने तैयार किया है. सचिन इससे पहले इसी बैनर की फिल्म 'प्रिंस' का भी संगीत तैयार कर चुके हैं.
No comments:
Post a Comment