मुंबई। (देश दुनिया)। साठ और सत्तर के दशक में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना
पहली बार किसी टीवी विज्ञापन में दिखाई दिए हैं. पिछले दिनों अपनी बीमारी को लेकर राजेश खन्ना सुर्खियों में थे, लेकिन अब चर्चा
पंखों के उनके इस विज्ञापन की हो रही है. मशहूर फिल्म निर्देशक बाल्की की एड एजेंसी
ने इस विज्ञापन को बनाया है.69 साल की उम्र में राजेश खन्ना विज्ञापन की दुनिया में अपनी शुरुआत को लेकर
बहुत खुश हैं.राजेश खन्ना कहते हैं कि उन्होंने इस एड फिल्म को एक चुनौती की तरह लिया. वो
अपने चाहने वालों का प्यार फिर से पाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. विज्ञापन में बेहद कमजोर दिख रहे राजेश खन्ना कहते हैं कि उनके ‘फैंस’ हमेशा
उनके साथ रहेंगे.इस विज्ञापन के बारे में सबसे पहले राजेश खन्ना के दामाद और मशहूर बॉलीवुड
अभिनेता अक्षय कुमार ने ही सबको बताया.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आप मेरे महान ससुर को एक खूबसूरत विज्ञापन में
देखेंगे. मैं न सिर्फ उन्हें प्यार करता हूं, बल्कि उनका फैन भी हूं.”
No comments:
Post a Comment