मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्मकार सतीश कौशिक की 'मायानगरी' की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। यह फिल्म पुरुष वेश्यावृत्ति पर आधारित गर्मागरम फिल्म होगी। कौशिक निर्देशित 'मायानगरी' सुरेंद्र वर्मा की किताब 'दो मर्दो के लिए गुलदस्ता' पर आधारित है। कौशिक ने बताया कि मेरे लिए 'मायानगरी' की पटकथा लिखना आसान नहीं था। यह 1980 एवं 90 के दशक की बेहद नाटकीय फिल्म है।" उन्होंने कहा, "हम फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में करेंगे क्योंकि इसमें मुम्बई की बारिश एवं गणपति विसर्जन के कुछ वास्तविक दृश्य चाहिए।" उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिल्ली एवं मथुरा के दो युवकों पर आधारित है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, माही गिल एवं प्रशांत नारायण प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कौशिक ने कहा, "रणदीप शानदार कलाकार हैं। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी शानदार होती है। मैं इस बारे में निश्चिंत हूं कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।"
No comments:
Post a Comment