मुंबई। (देश दुनिया)। अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' से नरगिस फाखरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि जिस रोल को नरगिस को करना था, वह उसके लायक नहीं हैं। मालूम हो कि फिल्म में फाखरी को मिथुन की बहन का रोल अदा करना था लेकिन सुनने में आया है कि खुद अक्षय कुमार को लगता है कि वह रोल में फिट नहीं बैठती हैं। इसी वजह से उन्हें इस रोल से आउट कर दिया गया। मिथुन वाला रोल पहले अमिताभ बच्चन कर रहे थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह फिल्म से बाहर हो गए हैं। मजबूरी में मिथुन को फिल्म में लेना पड़ा। अक्षय किसी हालत में इस रोल के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नरगिस को फिल्म से आउट कर दिया। इस फिल्म में परेश रावल और हिमेश रेशमिया भी हैं, जोकि गुजराती करैक्टर में नजर आएंगे। वहीं, अक्षय पंजाबी लड़के का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment