मुंबई. (देश दुनिया).बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल और अदाकारा कृष्णा पटेल अब अक्षय कुमार की फिल्म मंे नजर जाएगी। यह फिल्म उसके कैरियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी, ऐसा इस अदाकारा का मानना है। दरअसल अक्षय कुमार आने वाली पंजाबी फिल्म दिल परदेसी हो गया में खास भूमिका में होंगे। इस फिल्म में प्रसिद्ध पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू और पाकिस्तानी अदाकारा सना खान और हया अली ने मुख्य भूमिका अदा की है। कैरियर के एक साल के भीतर ही कई विज्ञापनों और फिल्मों में काम कर चुकी कृष्णा पटेल इस फिल्म में अपनी भूमिका को खासी उत्साहित है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में अमृतसर में हुई है।
मूलरूप से जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली कृष्णा पटेल का बचपन मुंबई मंे ही गुजरा है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसका रूझान मॉडलिंग की ओर हो गया। वह बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती है। उसका सपना भी है कि वह माधुरी की तरह डांस क्वीन बनकर बॉलीवुड मंे अपने जलवे दिखाए। इस पंजाबी फिल्म के अलावा कृष्णा पटेल जल्द ही हिंदी फिल्म कोयला माफिया में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में में वह सैकेंड लीड में है। इससे पहले वह एक गुजराती फिल्म में भी अहम भूमिका कर चुकी है। वहीं, जात-पात पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म में उसके अभिनय को काफी सराहा गया है।
No comments:
Post a Comment