मुंबई। (देश दुनिया)। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने मनोरंजन की दुनिया में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फ्रेंच फिल्ममेकर पियरे-एंज ले पोगैम के साथ हाथ मिलाया है। इन दोनों के सहयोग से बनने वाली फिल्म ''ग्रेस ऑफ मोनेको में हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निकोल किडमैन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ और अभिनेता उदय चोपड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए पोगैम की कंपनी स्टोन एंजल्स के साथ समझौता किया है। फिल्म का निर्देशन ओलीवर डेहन करेंगे। यह फिल्म मोनेको की दिवंगत राजकुमारी ग्रेस पर आधारित है, जिन्होंने अपने गोद लिए देश और फ्रांस के बीच शांति स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किए थे। ले पोगैम भी इस नए प्रोजक्ट को लेकर खासा उत्साहित है। उदय के अनुसार, मैंने जब पहली बार अर्श आमेल की कहानी पढ़ी तभी सोच लिया था कि इस विषय पर एक बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है। उनके मुताबिक निकोल से मिलने पर लगा कि उनसे बेहतर इस किरदार को कोई निभा ही नहीं सकता।
No comments:
Post a Comment