मुम्बई.(देश दुनिया)। फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया वह दिल्ली और मेरठ के इतिहास में प्रसिद्ध ‘बेगम समरू’ पर इसी नाम से फिल्म बना रहे हैं। पहले चर्चा थी कि इसमें रानी मुखर्जी यह रोल करेंगी पर अब यह लगभग फाइनल हो गया है कि करीना कपूर को यह रोल दिया जा रहा है। हाल ही में तिग्मांशु की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ हिट रही है, इसी से वह इस तरह की फिल्म बनाने को प्रेरित हुए हैं जिसका इतिहास में कोई वजह से नाम रहा हो।
No comments:
Post a Comment