मुंबई. (देश दुनिया). 64वें कान फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर की 'बॉलीवुड, द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड’ नाम की फिल्म का प्रदर्शन किया गया. फिल्म समारोह में शेखर कपूर की इस फीचर फिल्म को भारतीय सिनेमा के एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर प्रस्तुत किया गया. इस फीचर फिल्म की शुरूआत शेखर कपूर और फिल्म महोत्सव के निर्णायक मंडल के एक सदस्य के बीच साल 2010 में हुई बातचीत से होती है. निर्णायक मंडल के सदस्य कपूर से कहते हैं कि आप क्यों नहीं एक ऐसी फिल्म बनाते जिसमें सैकड़ों भारतीय संगीत प्रधान फिल्मों के धूम-धड़ाके और नाच-गाने एकसाथ हों ? इस बातचीत के कुछ महीनों बाद ही 'बॉलीवुड, द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड’ कान फिल्म महोत्सव में हाजिर हो गई. फिल्म के माध्यम से कपूर, 'रंग दे बसंती’ फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा और जाने-माने अमेरिकी वृत्तचित्र निर्माता जेफ जिंबालिस्ट ने हिंदी सिनेमा को सम्मानित किया है.
No comments:
Post a Comment