Total Pageviews

Tuesday, May 17, 2011

अमीषा की पहली फिल्म का बजट 30 करोड़ !

मुंबई. (देश दुनिया). अमीषा पटेल बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाईं लेकिन अब वे प्रोड्यूसर बन गई हैं। अमीषा पटेल प्रोडक्शन्स नाम से उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। जिसमें उनके पार्टनर कुणाल गुमर हैं। उनकी पहली फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म का बजट  30  करोड़ रुपये है. वे कहती हैं डेविड धवन दर्शकों की पसंद जानते हैं। वे पहले डायरेक्टर हैं जिन्हें हमने अप्रोच किया और उन्होंने हां कह दिया। मुझे उन पर पूरा यकीन है। हमने साथ में ये है जलवा नाम की फिल्म की थी। हम अच्छे दोस्त हैं। हमने इम्तिजाज अली, कुणाल कोहली या धर्मेश दर्शन को अप्रोच नहीं किया ये खबरें गलत हैं। प्रोडयूसर बनने के बाद क्या वे अब एक्टिंग नहीं करेंगी? अमीषा कहती हैं गदर से लेजी लम्हे तक मैंने अलग और चुनौतीपूर्ण रोल किए हैं। अन्य एक्टर्स की तरह मैं भी अपनी फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती हूं।

No comments:

Post a Comment