मुंबई. (देश दुनिया). धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। माधुरी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाने के लिए आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सुपरहिट फिल्म "सत्ते पे सत्ता" के रीमेक में ऐश्वर्या की जगह माधुरी की एंट्री हो गई है। निर्देशक सोहम शाह के मुताबिक फिल्म "सत्ते पे सत्ता" में संजय दत्त के अपोजिट माधुरी काम करेंगी। सोहम ने बताया कि उन्होंने माधुरी को फिल्म की पटकथा भेजी थी। जिसके लिए उन्होंने सहमति दे दी है। फि ल्म अगले साल जून में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के निर्माण संजय दत्त और अष्टविनायक मिल कर करेंगे। इन दोनों ने "साजन" और "खलनायक" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है।
No comments:
Post a Comment