Total Pageviews

Sunday, May 15, 2011

छह महीने की प्रेग्नेंट विद्या बालन

देश दुनिया.  विद्या बालन सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म 'कहानी' में विद्या छह महीने की प्रेग्नेंट विधवा महिला के किरदार में नजर आएंगी जो कि अपने पति की मौत का बदला लेती है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के महबूब स्टूडियो में चल रही हैं। फिल्म में विद्या के पति लंदन से इंडिया आने के दौरान रहस्यमई ढंग से गायब हो जाते हैं. जिसके बाद विद्या उन्होंने खोजने के लिए लंदन  से कोलकाता आती है. 

No comments:

Post a Comment