मुंबई. (देश दुनिया). कृष का सीक्वेल बनाने वाले राकेश रोशन की फिल्म कृष 3 में रितिक रोशन एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन किरदार निभायेगें। यानी रितिक इस फिल्म में पिता, पुत्र और पौत्र तीनों किरदार निभायेंगे। कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि फिल्म में खलनायक के किरदार को भी निभाने की इच्छा जूनियर रोशन को थी लेकिन इसके लिए उनके पिता नहीं माने। फिल्म में विलेन का किरदार विवेक ओबराय निभा रहे हैं। रितिक रोशन पहले हिंदी अभिनेता नहीं हैं जो एक ही फिल्म में तिहरी भूमिका में हों। इससे पहले भारतीय सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार ने फिल्म बैराग में तिहरी भूमिका निभायी थी। उसके बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिल्म अदालत में तिहरी भूमिका में थे । दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। यहां आपको ये भी बता दें कि तमिल सुपर स्टार रजनीकांत भी अपनी आने वाली फिल्म राणा में तिहरी भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment