Total Pageviews

Tuesday, May 17, 2011

श्वेता ने बिकनी मुंह पर दे मारी

मुम्बई. (देश दुनिया). बिग बॉस 4 की विजेता और टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी को बिकनी पहनने का ऑफर देना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बिकनी फिल्म के डायरेक्टर के मुंह पर दे मारी। एक टेबुलाइड के मुताबिक फिल्म बिन बुलाए बाराती के डायरेक्टर चंद्रकांत ने जब फिल्म के एक सीन के लिए बिकनी पहनने को कहा तो वह बहुत नाराज हो गई और टू पीस डायरेक्टर के मुंह पर दे मारा। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी श्वेता का कपड़े पहनने की बात को लेकर डायरेक्टर से झगड़ा हो गया था। चंद्रकांत श्वेता पर सफेद साड़ी में ट्यूब टॉप के साथ सीन चाहते थे लेकिन श्वेता ने इसे पहनने से साफ इनकार कर दिया। वह ट्यूब टॉप नहीं पहनना चाहती थी। इसके स्थान पर उसने केवल साड़ी लपेटना ही उचित समझा उसका मानना है कि यह सेक्सी लुक देगा वल्गर नहीं। जब खुद श्वेता ने इस घटना के बारे में पूछा गया कि उसने स्वीकार किया कि कि जब मैंने फिल्म साइन की थी तो मुझे बिकनी सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे मोबाइल पर बात करते हए स्विमींग पूल से बाहर निकलने को कहा गया। यह बेहद गंदा है और वल्गर है। उधर डायरेक्टर चंद्रकांत ने भी इस बात की पुष्टि की है कि श्वेता इस फिल्म में बिकनी में कोई सीन नहीं दे रही है।

No comments:

Post a Comment