Total Pageviews

Wednesday, February 22, 2012

फिल्म इंडस्ट्री की हड़ताल टली

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी हड़ताल 16 मार्च तक के लिए टल गई है।  इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'हां, हड़ताल वापस ले ली गई है। हमने वित्त मंत्री के साथ मीटिंग की थी औऱ उन्होंने हमसे बजट तक इंतजार करने के लिए कहा है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'वे हमारी समस्या को समझ रहे हैं और इसलिए हमने 16 मार्च तक हड़ताल नहीं करने का फैसला किया है। इसलिए अब सभी मल्टीप्लेक्स व फिल्म इंडस्ट्री 23 फरवरी को होने वाले हड़ताल से अलग रहेंगे।' वहीं इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सभी संस्थाओं से कहा था कि वे 23 फरवरी को पूरे देश में एक दिन की हड़ताल करें। हड़ताल वित्त मंत्रालय द्वारा फिल्म इंडस्ट्री पर 10.3 प्रतिशत का सर्विस टैक्स लगाने के विरोध में की जा रही थी। इस मामले को लेकर मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री की विभिन्न प्रतिनिधि संस्थाओं की दिन भर बैठक चली। इसके बाद एफएफआई अध्यक्ष विनोद के. लांबा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया। इसके उलट, वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर के जरिए कहा कि फायनेंस एक्ट के तहत यह टैक्स लगाया जाना जरूरी है। लांबा ने कहा कि पहले से विभिन्न करों के बोझ से दबे और करीब 95 प्रतिशत फिल्मों के फ्लॉप होने की सच्चाई से लड़ रही फिल्म इंडस्ट्री को सरकार ने बड़ा झटका दिया है।

No comments:

Post a Comment