Total Pageviews

Thursday, February 2, 2012

भूतपूर्व डाकुओं के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता इरफान खान दो मार्च को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म पान सिंह तोमर की स्क्रीनिंग भूतपूर्व डाकुओं के लिए करना चाहते हैं और इसके लिए वह निर्माता कंपनी यूटीवी के साथ चम्बल जाने की तैयारी में हैं। निर्माता कंपनी के साथ पूर्व डकैतों के लिए फिल्म की स्क्रिनिंग के बारे में पूछे जाने पर इरफान ने बताया कि निर्माता के साथ ऐसी बातचीत चल रही है और मैं चाहता हूं कि फिल्म को चम्बल के वे डाकू भी देखें जो पान सिंह के समय के हैं और जो सजा काटने के बाद आज सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म की वास्तविकता पर उनकी प्रतिक्रिया बहुत मायने रखती है। इरफान ने इस फिल्म में अपने वास्तविक चरित्र को जानने के लिए न सिर्फ स्टिपल रेस का बाकायदा प्रशिक्षण लिया बल्कि उन्होंने पान सिंह के करीबी दोस्तों, प्रशिक्षकों और उन पत्रकारों से भी मुलाकात की जो खिलाड़ी पान सिंह की कवरेज किया करते थे। जिस पुलिस मुठभेड़ में पान सिंह मारे गये थे उसमें उनका एक भतीजा बलवंता जीवित बच गया था जो अब भी जिंदा है। इरफान ने उसके बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की ताकि वह अपने चरित्र में गहराई से डूब सकें। 

No comments:

Post a Comment