Total Pageviews

Friday, February 24, 2012

बांग्ला फिल्म का नाम बदला

मुंबई. (देश दुनिया). बांग्ला भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ का नाम रिलीज से कुछ दिनों पहले बदल दिया गया है. सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के शीषर्क को लेकर आपत्ति व्यक्त करने के बाद इस फिल्म का नाम बदलकर अब ‘माचो मस्ताना’ कर दिया है.फिल्म की निर्देशक रेशमी मित्रा ने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी जिसके बाद हमने संबंधित समुदाय के मुखियाओं की प्रतिक्रिया मांगी और इसी के अनुसार फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले इसका नाम बदल दिया गया.’’मित्रा ने कहा, ‘‘हमें कहा गया कि ‘माचो’ शब्द अल्लाह के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लग सकती है.’’मित्रा ने कहा, ‘‘अगर हमें फिल्म के शीषर्क को लेकर संवेदनशीलता के बारे में पहले बता दिया गया होता तो यह बेहतर होता. नये नाम के कारण फिल्म के प्रचार का खर्च बढ़ गया क्योंकि फिल्म के प्रचार के लिए इससे संबंधित बदलाव करने पड़े. वैसे शॉट जिनमें फिल्म का नाम, लोगो दिखाया जा रहा था, शीषर्क गीत वगैरह बदलना पड़े. नया सेट बनाना पड़ा. इससे बजट और बढ़ गया. बजट में कम से कम 30 लाख और शामिल हो गया.’’वहीं फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, ‘‘फिल्म को लेकर जो आपत्तियों व्यक्त की गयी हैं भले ही उन्हें दूर करने के लिए कुछ पैसा खर्च हुआ है लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.’’

No comments:

Post a Comment