मुंबई.(देश दुनिया). अमेरिकी रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के तीसरे सीजन में शीर्ष छह में जगह बनाने वाली 23 वर्षीया लॉरेन गॉटलीब अब बॉलीवुड में भी अपने लटके-झटकों दिखाने को तैयार है। उन्हें कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डीसूजा ने अपनी फिल्म 3डी फिल्म 'एबीसीडी' (एनीबॉडी कैन डांस) में रोल ऑफर किया है। इस फिल्म में वह डांसर रिया का किरदार निभाएंगी। वह जैज, बैले, हिप-हॉप और टैप में पारंगत हैं और 'हाना मोंटाना (द फिल्म)' में डांसर बनी थीं। वे ग्ली और घोस्ट व्हिस्परर सरीखे टेलीविजन शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
Total Pageviews
Monday, March 26, 2012
एडल्ट स्टार कहलाना है मंजूर
मुंबई. (देश दुनिया). सन्नी लियोन ने मीडिया से कहा कि उन्हें एडल्ट स्टार कहलाना मंजूर है लेकिन उन्हें पोर्न स्टार की उपाधि न दी जाए। सन्नी ने कहा कि पोर्न स्टार कहलाना उन्हें कतई पसंद नहीं है। जिस्म 2 से वह अपनी अपनी इमेज बदलना चाहती हैं और एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।जिस्म 2 में बोल्ड सीन्स की भरमार है और सनी भी फिल्म और अपने लिए वो सब करने को तैयार हैं जिससे दोनों को ही फायदा पहुंचे। जिस्म 2 की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा वह अपने फैंस को अपनी हर पल की अपडेट ट्विटर के माध्यम से देती रहती हैं।
बोनी कपूर की पहली पत्नी का निधन
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर का रविवार को हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। मोना कैंसर की तीसरी स्टेज में थीं और कैंसर उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल गया था। इस हालत के बावजूद वह एक स्टूडियो चला रहीं थीं और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर काफी सक्रिय थीं। उनके दोनों बच्चों अर्जुन और अंशुला ने आज सुबह ही लोगों से ‘ओ’ पाजिटिव ग्रुप का ब्लड देने की गुहार लगाई थी। उनकी मां को इस ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी, क्योंकि सोमवार को उनका आपरेशन होना था, लेकिन जीवन भर परेशानियों से दृढ़ता से लड़ती आई मोना यह लड़ाई नहीं लड़ पाई और बेटे अर्जुन की पहली फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मोना कपूर के निधन से पूरा फिल्म जगत सकते में है।
Saturday, March 24, 2012
'खिलाड़ी 786' बने अक्षय कुमार
मुंबई. (देश दुनिया). करीब एक दशक बाद अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'खिलाड़ी 786' में काम कर रहे हैं जो उनके लिए पहले जैसा ही अनुभव है। उन्होंने आखिरी बार 12 साल पहले 2000 में 'खिलाड़ी 420' में काम किया था। अक्षय का कहना है कि खिलाड़ी शब्द उनके लिए एक उपाधि जैसा है। जहां भी वह जाते हैं लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। मुझे हमेशा खिलाड़ी कहा जाता है। अक्षय ने कहा कि 'खिलाड़ी 786' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन आशीष आर मोहन कर रहे हैं और इसमें इलीना डिक्रूज, परेश रावल और हिमेश रेशमिया अभिनय करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 साल से मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की। मुझे लगता है कि यह किरदार मेरे लिए लिखा गया था। मैं फिर से इस तरह की एक्शन फिल्म करते हुए खुश हूं। अक्षय कुमार के खाते में 'खिलाड़ी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'खिलाड़ी 420' जैसी फिल्में हैं। 'खिलाड़ी 786' दिवाली पर रिलीज होगी
रामगोपाल वर्मा का कसाब होगा संजीव
मुंबई. (देश दुनिया). जाने-माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा को अपनी आने वाली अहम फिल्म के लिए खूंखार आतंकी कसाब मिल गया है। 26/11 को हुए मुंबई हमले पर फिल्म बनाने जा रहे राम गोपाल को काफी दिनों से सही चेहरे की तलाश थी। यह तलाश अब जाकर खत्म हो गई है। इसके लिए रामू ने करीब 500 से ज्यादा ऑडीशन लिए हैं। रामू को दिल्ली के संजीव जयसवाल आतंकी अजमल कसाब का किरदार निभाने के लिए सबसे ठीक लगे हैं। उनके मुताबिक संजीव ही वह शख्स है जो कसाब के रोल के लिए सबसे फिट बैठता है। इतना ही नहीं संजीव एक शानदार कलाकार भी हैं जो करीब-करीब कसाब की तरह ही दिखते हैं। खास बात यह है कि राम गोपाल ने फिल्म का एक सीन फिल्मा भी लिया है। इस सीन में दिखाया गया है कि कसाब आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किस तरह मुंबई में प्रवेश करता है। अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा बेहद उत्साहित है।
डबल रोल में सन्नी देओल
मुंबई. देश दुनिया. फिल्म अभिनेता सन्नी देओल अपने 20 साल के फिल्मी कैरियर में पहली बार बड़े परदे पर डबल रोल में नजर आएंगे। नीरज पाठक की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में सनी डबल रोल में होंगे। इस फिल्म में वो उत्तर प्रदेश के डॉन की भूमिका में हैं। सन्नी का कहना है कि वो हमेशा से ही डबल रोल करना चाहते थे लेकिन कभी इसका सही मौका ही नहीं मिला।
जेएनयू की छात्रा बनेगी सोनम कपूर
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी नई फिल्म 'रांझणा' में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अध्ययनरत वाराणसी की एक छात्रा की भूमिका निभाएंगी। उनके साथ दक्षिण-भारतीय अभिनेता धनुष भी फिल्म में अभिनय करेंगे। 'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल. राय व सोनम के बीच गहरे विचार-विमर्श के बाद इस फिल्म पर निर्णय लिया गया। पटकथा के मुताबिक फिल्म में धनुष वाराणसी के एक स्थानीय युवक की भूमिका में दिखेंगे तो सोनम दिल्ली में शिक्षित वाराणसी की एक लड़की की भूमिका निभाएंगी। अब सोनम अपने किरदार की खातिर जेएनयू में पढ़ाई-लिखाई के माहौल और छात्रों के विचारों को समझने के लिए वहां के परिसर में समय बिताएंगी। 'रांझणा' के निर्माण दल के एक सूत्र ने बताया कि जेएनयू में शिक्षा की संस्कृति दिल्ली व देश के अन्य विश्वविद्यालयों से पूरी तरह अलग है। जेएनयू में छात्र व छात्राएं दोनों राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक होते हैं। सूत्र ने कहा कि वे राष्ट्रीय मुद्दों पर बौद्धिकता के साथ बात करते हैं। उनका पहनावा समझदारीपूर्ण होता है, वे दिल्ली के विशेष रेस्तराओं में जाते हैं, सम्मेलनों में शामिल होते हैं और राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी रखते हैं। निर्देशक आनंद चाहते हैं कि सोनम इन सभी गुणों को आत्मसात करें। इसके साथ ही यहां के छात्र धाराप्रवाह हिंदी भी बोलते हैं।
सेलिना जेटली ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री सेलिना जेटली ने शनिवार को दुबई में जुड़वा बेटों को जन्म दिया। सेलिना के पति पीटर हाग ने एक बयान जारी कर बताया कि हमारे बच्चे स्वर्ग से यहां आ गए हैं और हम बहुत खुश हैं। सेलिना और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई हमारे सुंदर लड़कों को अपना आशीर्वाद दे। दोनों ने अपने बच्चों का नाम 'विंस्टन' और 'विराज' पहले से ही सोच रखा था। सेलिना ने होटल कारोबारी हाग से पिछले वर्ष जुलाई में ऑस्ट्रिया के एक हजार वर्ष पुराने मठ में शादी की थी। शादी के बाद से वह दुबई में रह रही हैं।
'संभोग से समाधि तक' का दर्शन को पर्दे पर
मुंबई. (देश दुनिया). 'गांधी टू हिटलर' जैसी अर्थपूर्ण फिल्म बना चुके फिल्मकार नलिन सिंह की अगली फिल्म 'कैम्पस डायरीज' होगी। अपने नाम के अनुरूप यह कॉलेज परिसर की पृष्ठभूमि पर रची फिल्म तो है, लेकिन प्रेम कहानी नहीं है। नलिन कहते हैं कि 'कैम्पस डायरीज' मशहूर दार्शनिक भगवान रजनीश यानी कि ओशो के 'संभोग से समाधि तक' के दर्शन को पर्दे पर उतारेगी। नलिन लीक से हटकर फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं। नलिन ने अपनी इस फिल्म के संबंध में फोन पर बताया, ''मेरी फिल्म ओशो के दर्शन पर आधारित है। फिल्म का मुख्य किरदार कॉलेज में पढ़ने वाला एक छात्र है, जो ओशो का भक्त है। वह न सिर्फ ओशो के दर्शन को पसंद करता है बल्कि उसे अपने निजी जीवन में लागू करने की भी कोशिश करता है। इसी क्रम में उसे ओशो के दर्शन की बहुत सी बातें ऐसी लगती हैं, जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता।''
नलिन ने कहा, ''मैं लम्बे समय से भगवान रजनीश पर फिल्म बनाना चाहता था और इस परियोजना को लेकर बहुत उत्साहित हूं।'' उन्होंने बताया, ''फिल्म कॉलेज की पृष्ठभूमि पर गढ़ी गई है। मुख्य किरदार एक रॉक स्टार है इसलिए फिल्म गीत-संगीत से भरपूर है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय रॉक बैंड्स का संगीत है।''फिल्म के सितारों के सम्बंध में पूछे जाने पर नलिन ने कहा, ''ओशो अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व थे, इसलिए यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है। मैंने इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को लिया है, लेकिन अभी मैं उनके नामों का खुलासा नहीं करना चाहता।'' उन्होंने कहा, ''ऐसा पहली बार है कि ओशो के दर्शन से जोड़कर एक काल्पनिक व मनोरंजक कहानी पेश की जा रही है।'' 'कैम्पस डायरीज' की पटकथा खुद नलिन व अरुणेश रंजन ने लिखी है। रंजन 'गांधी टू हिटलर' की भी पटकथा लिख चुके हैं। फिल्म की कहानी एक रॉक बैंड के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बैंड के कलाकारों को सफलता हासिल करने के बाद 'मोक्ष' की तलाश होती है।जब नलिन से पूछा गया कि क्या वे अपनी फिल्म से दर्शकों को जोड़ने में सफल रहेंगे, तो उनका कहना था, ''यह बहुत कठिन विषय है, लेकिन हम निश्चित रूप से ऐसा कर सकेंगे। फिल्म के निर्माण से पहले इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि लोगों के दिलो-दिमाग में पहले से ही ओशो की एक छवि बनी हुई है और उनकी ओशो के दर्शन को लेकर अपनी सोच है। इन सभी बातों को बहुत अच्छी तरह से ध्यान में रखते हुए फिल्म की कहानी बुनी गई।'' नलिन हिंदी व अंग्रेजी दो भाषाओं में अपनी फिल्म पेश करेंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और जून के अंत तक इसके प्रदर्शन की संभावना है।
नलिन ने कहा, ''मैं लम्बे समय से भगवान रजनीश पर फिल्म बनाना चाहता था और इस परियोजना को लेकर बहुत उत्साहित हूं।'' उन्होंने बताया, ''फिल्म कॉलेज की पृष्ठभूमि पर गढ़ी गई है। मुख्य किरदार एक रॉक स्टार है इसलिए फिल्म गीत-संगीत से भरपूर है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय रॉक बैंड्स का संगीत है।''फिल्म के सितारों के सम्बंध में पूछे जाने पर नलिन ने कहा, ''ओशो अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व थे, इसलिए यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है। मैंने इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को लिया है, लेकिन अभी मैं उनके नामों का खुलासा नहीं करना चाहता।'' उन्होंने कहा, ''ऐसा पहली बार है कि ओशो के दर्शन से जोड़कर एक काल्पनिक व मनोरंजक कहानी पेश की जा रही है।'' 'कैम्पस डायरीज' की पटकथा खुद नलिन व अरुणेश रंजन ने लिखी है। रंजन 'गांधी टू हिटलर' की भी पटकथा लिख चुके हैं। फिल्म की कहानी एक रॉक बैंड के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बैंड के कलाकारों को सफलता हासिल करने के बाद 'मोक्ष' की तलाश होती है।जब नलिन से पूछा गया कि क्या वे अपनी फिल्म से दर्शकों को जोड़ने में सफल रहेंगे, तो उनका कहना था, ''यह बहुत कठिन विषय है, लेकिन हम निश्चित रूप से ऐसा कर सकेंगे। फिल्म के निर्माण से पहले इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि लोगों के दिलो-दिमाग में पहले से ही ओशो की एक छवि बनी हुई है और उनकी ओशो के दर्शन को लेकर अपनी सोच है। इन सभी बातों को बहुत अच्छी तरह से ध्यान में रखते हुए फिल्म की कहानी बुनी गई।'' नलिन हिंदी व अंग्रेजी दो भाषाओं में अपनी फिल्म पेश करेंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और जून के अंत तक इसके प्रदर्शन की संभावना है।
प्रकाश झा की फिल्म में कैटरीना और अक्षय
मुंबई.(देश दुनिया).अण्णा हजारे के आंदोलन से प्रेरित होकर प्रकाश झा ‘सत्याग्रह’ नामक फिल्म की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार नजर आएंगे। अक्षय कुमार पहली बार प्रकाश झा के निर्देशन में फिल्म करेंगे। वे इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे। अक्षय और कैट इसके पहले कई फिल्म कर चुके हैं।
फिल्म ‘3’ 30 मार्च को होगी रिलीज
मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या आर. धानुष के निर्देशन और कलाकार धनुष के अभिनय से सजीं फिल्म ‘3’ इस माह 30 मार्च को रिलीज होगी। इस संबंध में ट्विटर पर फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या आर धनुष ने खुद की है। फिल्म में श्रुति हसन और धनुष मुख्य भूमिका में है। फिल्म का गीत वॉय दिस कोलावरी डी पहले ही जबरदस्त हिट साबित हुआ है। युवा संगीतकार अनिरूद्ध रविचंद्रन ने फिल्म में संगीत दिया है। तमिल और तेलगू भाषा में रिलीज हो रही है।
सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
बंगला फिल्मों के मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी को भारतीय सिनेमा के सबसे बडे सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी गयी। इस बारे में खबर हालांकि दो दिन पहले ही आ गयी थी लेकिन आज सरकार ने इसकी विधिवत घोषणा की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक चटर्जी को यह पुरस्कार 2011 के लिए दिया जाएगा । उनके नाम का प्रस्ताव पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। उन्हें यह पुरस्कार 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जायेगा। लगभग एक दशक पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ठुकराने वाले 77 वर्षीय अभिनेता सौमित्र चटर्जी दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उनका मानना है कि इस पुरस्कार ने देशवासियों पर उनके भरोसे को सही साबित किया है। इस अभिनेता ने कोलकाता से बातचीत में कहा है कि मैं बहुत खुश हूं और अच्छा लग रहा है। कम से कम यह पुरस्कार तो किसी तरह की राजनीति से परे था। इससे देशवासियों पर मेरा भरोसा सही साबित हुआ है। मैं पिछले 50 से भी ज्यादा साल से काम कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मेरे काम को सराहा गया।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार ज्यूरी ने प्राण, मनोज कुमार और वैजंतीमाला पर तरजीह देकर इस साल सिनेमा के इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चटर्जी को चुना। चटर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति पर पक्षपात का आरोप लगाकर 2001 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का विशेष ज्यूरी पुरस्कार ठुकरा दिया था। सौमित्र चटर्जी ने 1959 में महान फिल्मकार सत्यजीत राय की सुपरहिट फिल्म अपूर संसार के जरिए फिल्मों में पदार्पण किया था। वह सोनार केला, चारुलता, घरे-बाहिरे जैसी उनकी क्लासिक फिल्मों के मुख्य अभिनेता रहे। उन्होंने तपन सिन्हा और मृणाल सेन जैसे समानांतर सिनेमा के दो अन्य दिग्गजों के साथ भी काम किया। इस मुकाम पर पहुंचने के लिये चटर्जी राय को श्रेय देने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा, जो कुछ भी मैं आज हूं वह राय की बदौलत ही हूं। यदि निर्देशक उनके जैसा महान कलाकार नहीं होता तो मैं शायद अच्छा अभिनय नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बंगाल में सिनेमा खत्म हो रहा है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। कई बार हमारे आसपास काफी प्रतिभाशाली लोग होते हैं, लेकिन हम उन्हें देख नहीं पाते। हमारे यहां भी कई प्रतिभाशाली फिल्मकार हैं, हालांकि मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता। इस वयोवृद्ध अभिनेता ने कहा कि मुझे यकीन है कि सिनेमा का भविष्य उज्जवल है। अतीत में जो था, वैसा तो नहीं हो सकता लेकिन तकनीकी प्रगति के बावजूद सिनेमा की आत्मा नहीं मरी है। पांच दशक से अधिक समय तक फैले अपने करियर के दौरान चटर्जी ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में क्षुधितो पाषान, तीन कन्या, चारूलता, कापुरूष, आकाश कुसुम, अरण्येर दिन रात, अशनी संकेत, सोनार केल्ला, जय बाबा फेलूनाथ, हीरक राजार देश, घरे बाहिरे और गणशत्रु हैं।
चटर्जी को वर्ष 2007 में पदक्षेप फिल्म में उनके अभिनय के लिये श्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और इससे पूर्व वर्ष 2000 में दैखा फिल्म में अभिनय के लिये श्रेष्ठ अभिनेता के विशेष ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रंगमंच के प्रति अपने जुनून के लिए विख्यात पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त चटर्जी ने कहा कि रंगमंच उनका पहला प्यार है। उन्होंने कहा कि मुझे नाटकों का निर्देशन करना सबसे ज्यादा पसंद है। निर्देशन और एक नाटक को रंगमंच पर प्रस्तुत करना मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करता है। चटर्जी हिन्दी फिल्में नहीं देखते लेकिन श्याम बेनगल का काम उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड फिल्में नहीं देखता लेकिन श्याम बेनगल ने मुझे काफी प्रभावित किया। वह अपने फन के उस्ताद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यधारा के सिनेमा से कोई परेशानी नहीं बल्कि मेरा मानना है कि ये काफी सशक्त माध्यम है। मसलन शोले अच्छे फिल्म निर्माण का उम्दा उदाहरण है। चटर्जी की प्रतिभा केवल सिनेमा जगत तक ही सीमित नहीं है। उनकी कविताओं की एक दजर्न से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। वह कविता पाठ में भी माहिर हैं। इसके अलावा उनकी गिनती अच्छे वक्ताओं में होती है।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार ज्यूरी ने प्राण, मनोज कुमार और वैजंतीमाला पर तरजीह देकर इस साल सिनेमा के इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चटर्जी को चुना। चटर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति पर पक्षपात का आरोप लगाकर 2001 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का विशेष ज्यूरी पुरस्कार ठुकरा दिया था। सौमित्र चटर्जी ने 1959 में महान फिल्मकार सत्यजीत राय की सुपरहिट फिल्म अपूर संसार के जरिए फिल्मों में पदार्पण किया था। वह सोनार केला, चारुलता, घरे-बाहिरे जैसी उनकी क्लासिक फिल्मों के मुख्य अभिनेता रहे। उन्होंने तपन सिन्हा और मृणाल सेन जैसे समानांतर सिनेमा के दो अन्य दिग्गजों के साथ भी काम किया। इस मुकाम पर पहुंचने के लिये चटर्जी राय को श्रेय देने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा, जो कुछ भी मैं आज हूं वह राय की बदौलत ही हूं। यदि निर्देशक उनके जैसा महान कलाकार नहीं होता तो मैं शायद अच्छा अभिनय नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बंगाल में सिनेमा खत्म हो रहा है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। कई बार हमारे आसपास काफी प्रतिभाशाली लोग होते हैं, लेकिन हम उन्हें देख नहीं पाते। हमारे यहां भी कई प्रतिभाशाली फिल्मकार हैं, हालांकि मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता। इस वयोवृद्ध अभिनेता ने कहा कि मुझे यकीन है कि सिनेमा का भविष्य उज्जवल है। अतीत में जो था, वैसा तो नहीं हो सकता लेकिन तकनीकी प्रगति के बावजूद सिनेमा की आत्मा नहीं मरी है। पांच दशक से अधिक समय तक फैले अपने करियर के दौरान चटर्जी ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में क्षुधितो पाषान, तीन कन्या, चारूलता, कापुरूष, आकाश कुसुम, अरण्येर दिन रात, अशनी संकेत, सोनार केल्ला, जय बाबा फेलूनाथ, हीरक राजार देश, घरे बाहिरे और गणशत्रु हैं।
चटर्जी को वर्ष 2007 में पदक्षेप फिल्म में उनके अभिनय के लिये श्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और इससे पूर्व वर्ष 2000 में दैखा फिल्म में अभिनय के लिये श्रेष्ठ अभिनेता के विशेष ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रंगमंच के प्रति अपने जुनून के लिए विख्यात पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त चटर्जी ने कहा कि रंगमंच उनका पहला प्यार है। उन्होंने कहा कि मुझे नाटकों का निर्देशन करना सबसे ज्यादा पसंद है। निर्देशन और एक नाटक को रंगमंच पर प्रस्तुत करना मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करता है। चटर्जी हिन्दी फिल्में नहीं देखते लेकिन श्याम बेनगल का काम उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड फिल्में नहीं देखता लेकिन श्याम बेनगल ने मुझे काफी प्रभावित किया। वह अपने फन के उस्ताद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यधारा के सिनेमा से कोई परेशानी नहीं बल्कि मेरा मानना है कि ये काफी सशक्त माध्यम है। मसलन शोले अच्छे फिल्म निर्माण का उम्दा उदाहरण है। चटर्जी की प्रतिभा केवल सिनेमा जगत तक ही सीमित नहीं है। उनकी कविताओं की एक दजर्न से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। वह कविता पाठ में भी माहिर हैं। इसके अलावा उनकी गिनती अच्छे वक्ताओं में होती है।
कमल हासन और जैकी चेन के साथ सलमान
मुंबई. (देश दुनिया). बालीवुड स्टार सलमान खान एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। सलमान जल्द ही कमल हासन और चीन के सुपरस्टार जैकी चेन के साथ एक मेगाबजट फिल्म में अभिनय करते दिख सकते हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्मकार ऑस्कर रवीचंद्रन जैकी चेन के सुपरहिट फिल्म ‘आरमन ऑफ गॉड’ का सीक्वल बनाने मे जुटे हैं। रवीचंद्रन और जैकी की मुलाकात शुरू हो चुकी है। रवी की मानें तो इसका बजट लगभग 400 करोड़ तक हो सकता है।
Tuesday, March 13, 2012
जिस्म 2 का गाना इंटरनेट पर लीक
मुंबई. (देश दुनिया). जिस्म 2 की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन फिल्म इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है, फिल्म की शूटिंग तो अप्रैल से शुरू होगी मगर इसका एक गाना इंटरनेट पर लीक हो चुका है। महेश भट्ट की फिल्में वैसे भी अपने जबरदस्त संगीत के लिए जानी जाती हैं और यह लीक हुआ गाना मन्नत भी सुनने में काफी अच्छा है। फिल्म में पोर्न स्टार सन्नी लियोन मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
जॉन अब्राहम की पहली फिल्म है 'विक्की डोनर'
मुंबई. (देश दुनिया). बतौर निर्माता जॉन अब्राहम की पहली फिल्म है 'विक्की डोनर' जो 'शुक्राणु दान' पर आधारित है. जॉन ने इस विषय पर सिर्फ फिल्म ही नहीं बनाई है बल्कि वो खुद भी अपने शुक्राणु दान करने के लिए तैयार हैं.जॉन कहते हैं, ''एक सामाजिक कारण के लिए मैं अपने शुक्राणु दान ज़रूर करूंगा. हां कॉलेज के ज़माने में पैसों की ज़रुरत होती थी. लेकिन आज तो मैंने सिर्फ इसे एक सामाजिक कार्य की तरह देखता हूं. मुझे ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है.' विक्की डोनर में मुख्य भूमिका में हैं आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और अन्नू कपूर. अपनी फिल्म की बात करते हुए जॉन कहते हैं, ''शुक्राणु दान करने का विषय किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत नया और अलग है. और इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए हमें बहुत सारी बातें ध्यान में रखनी थी.''
Thursday, March 8, 2012
धनुष के साथ फिल्म करेगी सोनम कपूर
मुंबई. (देश दुनिया). सोनम कपूर अब ‘कोलावेरी डी’ गाने से मशहूर हुए अभिनेता धनुष के साथ फिल्म करने वाली हैं। सोनम के प्रवक्ता के मुताबिक,“सोनम दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए काफी दिनों से सोच रही थीं। इस बारे में वे दक्षिण के बड़े निर्माताओं से भी चर्चा कर रही थीं और अब धनुष के साथ काम करने के विचार से भी वे काफी खुश हैं।”
विद्या बालन फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
नई दिल्ली.(देश दुनिया). ‘डर्टी पिक्चर’ में अपने शानदार अभिनय के लिए चारों ओर से प्रशंसा और पुरस्कार बटोर रही विद्या बालन को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है जबकि मराठी फिल्मों ने इस बार बाजी मारते हुए मुख्य श्रेणी के अधिकांश पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में साहसिक और भावपूर्ण अभिनय के लिए विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया जो उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। मराठी फिल्म ‘देउल’ और ब्यारी भाषा की फिल्म ‘ब्यारी’ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। ‘देउल’ के लिए गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिए गुरविंदर सिंह को दिया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपए मिलेंगे। वर्ष 2011 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज की गई। फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष मशहूर अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी थी जबकि गैर फीचर फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए जूरी की अध्यक्ष विजया मूले थी। बच्चों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘चिल्लर पार्टी’ को दिया गया। इस फिल्म में काम करने वाले सभी 10 बच्चों और ‘स्टानले का डिब्बा’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले मास्टर पार्थो गुप्ते को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार चुना गया। ‘चिल्लर पार्टी’ के लिए विकास बहल और मनीष तिवारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन (मौलिक) का पुरस्कार दिया जाएगा
15 जून से लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
नई दिल्ली.(देश दुनिया). पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर लद्दाख जल्दी ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भी मेजबानी करने वाला है। लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 जून से आरंभ होकर तीन दिनों तक चलेगा। यह दुनिया में सबसे उंचाई पर (समुद्र तल से 13,500 फुट की उंचाई पर) आयोजित होने वाला महोत्सव होगा। मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को महोत्सव का अध्यक्ष बनाया गया है। बेनेगल ने कहा, ‘लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पहले ही वर्ष भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की उत्सुकता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह दिखाता है कि यह महोत्सव फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए महत्वपूर्ण मंच है।’
मादाम तुसादस में माधुरी दीक्षित
लन्दन (देश दुनिया). हिंदी फिल्म जगत में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने की मोम की प्रतिमा का बुधवार को यहां विश्व प्रसिद्ध मादाम तुसादस में अनावरण किया गया। दीक्षित ऐसी नवीनतम भारतीय फिल्म स्टार हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा मादाम तुसादस में लगाई गई है। संग्रहालय में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन और सलमान खान की मोम की प्रतिमा लगाई गई हैं। माधुरी दीक्षित तेजाब, राम लखन, साजन, बेटा, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम माधव नेने के साथ शादी रचाने के बाद माधुरी दीक्षित डेनवर चली गई थी। हाल ही में माधुरी अपने पति और दो बेटों के साथ भारत लौट आई हैं।
संगीत निर्देशक रविशंकर नहीं रहे
मुंबई.(देश दुनिया). बीते जमाने के मशहूर फिल्म संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा उर्फ रवि का बुधवार रात को निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रवि 86 वर्ष के थे.उन्होंने अपनी आखिरी सांस सांताक्रूज स्थित आवास पर ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.रवि के परिवार में पुत्र अजय और पुत्रवधु वर्षा उषागांवकर हैं. इस मशहूर संगीतकार ने चार दिन पहले ही अपना 86वां जन्मदिन मनाया था. अपनी मधुर धुनों के लिए मशहूर रवि ने 'चौदहवीं का चांद', 'दो बदन', 'हमराज', 'आंखें', 'निकाह', 'वक्त', 'नील कमल' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में संगीत दिया था. मशहूर फिल्मकार बीआर चोपड़ा की प्रमुख फिल्मों में रवि ने संगीत निर्देशन किया था.
Monday, March 5, 2012
शिल्पा और शमिता विज्ञापन में एक साथ
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता जल्द ही एक टीवी विज्ञापन में एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले दोनों फिल्म 'फरेब' में नजर आई थी। शिल्पा ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि रविवार को काम पर जा रही हूं, अच्छी बात यह है सड़कों पर भीड़ नहीं है। शमिता के साथ विज्ञापन की शूटिंग करना बहुत उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि मैं अभी नहीं बता सकती कि कौन से ब्रैंड का विज्ञापन कर रही हूं लेकिन वह अच्छा है और आप यह विज्ञापन जल्द ही टीवी पर देखेंगे। दीपक तिजोरी निर्देशित 'फरेब' में मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शिल्पा आर. सारथ की आने वाली फिल्म 'द डिजायर' में मुख्य किरदार भी निभा रही हैं। फिलहाल वह अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
‘वाल्मीकि की बंदूक’ में जिम्मी शेरगिल
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और जिम्मी शेरगिल फिल्म ‘वाल्मीकि की बंदूक’ में दोबारा से एक साथ काम करेंगे। उत्तर प्रदेश की बंदूक संस्कृति पर व्यंग्य इस फिल्म की शूटिंग चम्बल घाटी में की जाएगी। इससे पहले धूलिया जिम्मी को ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’ में भी निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन ‘वाल्मीकि की बंदूक’ के साथ धूलिया क्रिएटिव डायरैक्टर के रूप में जुड़े हैं, वहीं उनके सहायक करण भूटानी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। भूटानी ने बताया, ‘‘फिल्म की कहानी के हिसाब से शूटिंग का स्थान असली होगा। फिल्म एक व्यंग्य है, जिसमें संबंधित स्थान के देहाती परिवेश और भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा। हम अपनी प्रथम चरण की शूटिंग चम्बल से करेंगे।’’ ‘वाल्मीकि की बंदूक’ का निर्माण विदिशा प्रोडक्शंस कररहा है। कलाकारों के नाम पर अंतिम निर्णय होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
पाखी हेगड़े का बोल्ड अवतार
मुंबई. (देश दुनिया). भोजपुरी फिल्मों की नंबर वन अदाकारा पाखी हेगड़े का बोल्ड अवतार ‘‘बिदेसिया’’ में देखने को मिलेगा। महुआ मिडिया प्रा.लि. व यशी फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी ‘‘बिदेसिया’’ में पाखी पहली बार निगेटिव किरदार करते नजर आएंगी। इस फिल्म में पाखी माया नाम की कालगर्ल की भूमिका में है, वहीं फिल्म में पाखी के मायाजाल में फंसे है जूबली स्टार निरहुआ। बिदेसिया में पाखी के उपर दो हॉट गाने भी फिल्माये गये हैं। ‘‘बिदेसिया’’ के निर्माता अभय सिन्हा व महुआ मिडिया एवं निर्देशक रंजन कुमार सिंह हैं। बिदेसिया फिल्म भिखारी ठाकुर की कृति बिदेसिया पर बन रही है, जिसमें अभिनेता बिदेसी अपनी पत्नी को छोड़ कमाने जाता है और वहां पर एक दूसरे औरत से प्यार कर बैठता है।
चार्ली चैपलिन की पड़पौत्री भारतीय फिल्म में
मुंबई. (देश दुनिया). राजश्री ओझा की अंग्रेजी फिल्म ‘चौराहे’ का निर्माण 4 वर्ष पूर्व हुआ और इसे विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया लेकिन अब इसे रिलीज किया जा रहा है जिसके माध्यम से चार्ली चैपलिन की पड़पौत्री कियरा भारतीय फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। इस महीने इसके रिलीज में विलम्ब होने के बावजूद ओझा को उम्मीद है कि फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। फिल्म में सोहा अली खान, अंकुर खन्ना, विक्टर बनर्जी, रूपा गांगुली, जीनत अमान, श्यान मुंशी के अलावा कियरा चैपलिन ने अभिनय किया है। ओझा ने कहा कि 4 वर्ष बाद भी फिल्म का औचित्य बना हुआ है, क्योंकि ‘प्यार और लोग’ किस तरह जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, इसकी स्थिति अब तक नहीं बदली है।
Saturday, March 3, 2012
हाउसफुल-2 का पोस्टर रिलीज़
मुंबई. (देश दुनिया). हाउसफुल-2 का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहिम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपडे, बोमन ईरानी, जोनी लीवर, असिन, जैकलीन, ज़रीन खान, शाज़ान पदमसे, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती हैं वहीँ मलायिका अरोड़ा की स्पेशल भूमिका है. ये फिल्म आगामी 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
शूटिंग के दौरान लिली कोलिंस जख्मी
लंदन. (देश दुनिया). हॉलीवुड अदाकारा लिली कोलिंस अपनी नई फिल्म मिरर मिरर की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गईं। फिल्म के सेट पर उन्होंने अपने सह अदाकार आर्मी हैमर के साथ फाइट सीन दिया था। सूत्रों के मुताबिक दिग्गज रॉकस्टार फिल कोलिंस की बेटी लिली इस एक्शन फिलम में स्नो व्हाइट की भूमिका में हैं ओर कहानी की मांग पर उन्हें अपने सह अदाकारों हैमर और जूलिया रॉबर्ट्स के साथ फाइट सीन देना पड़ा। जख्मी लिली ने कहा कि वह तलवारों से लड़ाई वाले इस सीन को असल रूप देना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रशिक्षण भी लिया।
रामगोपाल की फिल्म में एक हॉट ब्राजीलियन
मुम्बई. (देश दुनिया). रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म ‘डिपार्टमैंट’ में एक हॉट ब्राजीलियन नतालिया कौर नजर आएगी। आधी ब्राजीलियन और आधी भारतीय मॉडल नतालिया कौर अब दना दन...बोलों वाले एक हॉट आइटम नंबर पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी। रामू ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह गाना बहुत ही हॉट है और अभी तक के सभी आइटम नंबर्स की छुट्टी कर देगा।नतालिया इस गाने के लिए एकदम परफैक्ट चेहरा है। मैंने पिछले 10 सालों में उनके जैसी सुंदर और टैलेंटेड लड़की नहीं देखी है। वह इस गाने में बहुत ही हॉट नजर आएंगी। हाल ही में मैंने उनके साथ यह गाना फिल्माया है जिसमें वह संजय दत्त और राणा डग्गुबती के साथ नजर आएंगी। रामू ने नतालिया की कुछ हॉट तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर की हैं।
‘सुपर मॉडल’ में वीना-अश्मित का रोमांस
मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक अब ‘सुपर मॉडल’ में अपने जलवे दिखाने को तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ अश्मित पटेल नजर आएंगे। इससे पहले भी एक रिएलिटी शो में अश्मित वीना को रोमांस करते देखा गया था और अब वह बड़े पर्दे पर भी अश्मित के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक सुपर मॉडल बनने का सफर दिखाया है। फिल्म निर्देशक नवीन बत्रा का कहना है कि सेलिब्रिटी के रूप में वीना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। आज वह प्रोफैशनली एक सफल मॉडल और अभिनेत्री बन गई है और यह फिल्म ऐसी मॉडल की ही थी। नवीन बतरा का मानाना है कि ‘इस फिल्म में लीड रोल के लिए वीना सही चुनाव है। उनके बात करने और चलने का स्टाइल सुपर मॉडल के लिए फिट बैठता है। फिल्म की शूटिंग आस्ट्रेलिया की बर्फीली और हसीन वादियों में होगी।
सर्जरी कराने अमेरिका गए सलमान
मुंबई. (देश दुनिया). मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान स्नायु संबंधी बीमारी के तहत सर्जरी कराने अमेरिका गए हैं। इस बीमारी के कारण उन्हें जबडे़ में तेज दर्द महसूस होता है। स्नायु संबंधी बीमारी (ट्राइजेमिनल न्यूरोलजिया) के लिए सलमान की पिछले वर्ष ही पांच घंटे लंबी सर्जरी हुई थी लेकिन बाद में उन्हें जबडे़ में गांठ की शिकायत हुई थी। फिल्म जगत के सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने क्यूबा में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को जबडे़ में दर्द महसूस हुआ था। सर्जरी के तहत सलमान के मुंह के अंदर से क्वाइल के जरिए ब्लॉकेज हटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान को बार-बार होने वाला दर्द उनके फिल्म निर्माताओं के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार सलमान पूरी तरह स्वस्थ होकर ही लौटेंगे। सलमान के एक करीबी दोस्त के अनुसार वह दवाइयां ले रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
Thursday, March 1, 2012
'डायन' की भूमिका में कल्कि कोचलिन
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'डायन' के लिए साइन किया गया है। इसमें कल्कि के साथ इमरान हाशमी भी भूमिका निभाएंगे। खबर है कि कल्कि से पहले इस रोल को रानी मुखर्जी और विद्या बालन को भी ऑफर किया गया था पर दोनों ने ही इसे ठुकरा दिया। कल्कि ने पत्रकारों को बताया, ‘यह एक अदृश्य शक्ति पर आधारित फिल्म है। यह हॉरर फिल्म नहीं है।’ विशाल भारद्वाज के साथ कल्कि पहली बार काम कर रही हैं। उन्होंने विशाल की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘विशाल बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। वह अनेक फन में माहिर हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहेगा। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.
सांप की तरह नजर आएंगी दीया
बोल्ड अंदाज में फ्रीडा का फोटोशूट
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर से चर्चा में आई फ्रीडा पिंटो ने हाल ही में एक इंटरनेशनल मैंस मैगजीन के लिए बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवाया है। एसक्वायर नाम की इस मैगजीन के कवर पेज के लिए फ्रीडा ने बेहद ही सेक्सी अंदाज में फोटो शूट करवाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंट लिया है। यह फोटोशूट इस एक्ट्रेस का अब तक का सबसे सेक्सी फोटोशूट बताया जा रहा है। इस सेक्सी फोटोशूट के चलते तो वो चर्चा में आ ही गई हैं लेकिन इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म तृष्णा की भी काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 'तृष्णा' में उन्होने कैमरे के सामने कपड़े ही उतार दिए हैं। लेकिन बेड सीन में उन्हें झिझक हो रही थी जिसके लिए डबल बॉडी का यूज किया गया।
हेमा मालिनी की भूमिका में कैटरीना
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म सीता और गीता के रीमेक में हेमा मालिनी की भूमिका में कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। कैटरीना अपने फिल्मी कॅरियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रही हैं। वहीं अक्षय कुमार को धर्मेद्र और सजीव कुमार की भूमिका के लिए अभय देओल को लिया गया है। फिल्म का निर्माण सुनील वोहरा और वायकाम 18 के बैनर तले तैयार हो रहा है। इसकी योजना अर्से से बन रही थी, लेकिन अधिकार बेचने को लेकर सिप्पी परिवार में घमासान मचा था, इसलिए रीमेक की योजना अधर में लटक गई थी। अब सिप्पी परिवार ने मामला सुलझा लिया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। 1973 में रिलीज 'सीता और गीता' के निर्माता जीपी सिप्पी थे, जबकि निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था।
तेलुगू फिल्म में कुलराज रंधावा
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कुलराज रंधावा अब तेलुगू फिल्म में अपने हुसन के जलवे बिखेरेंगी। ‘यमला पगला दीवाना’ में काम कर चुकी अभिनेत्री कुलराज रंधावा ने अपना फिल्मी करियर पंजाबी फिल्मों से शुरू कर बॉलीवुड का रुख किया था। पहले पंजाबी फिर हिंदी और अब तेलुगू फिल्म में अभिनय के लिए कुलराज रंधावा तैयार हैं। टी.वी. सीरियल्स से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली कुलराज ने 2006 में बड़े पर्दे में कदम रखा। कुलराज ने 2006 में पंजाबी फिल्म मन्नत में काम किया था। इसके बाद उन्हें 2009 में चिंटूजी में ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ में भी बॉबी देओल की प्रेमिका का किरदार निभाया, और अब वह टॉलीवुड में भी अपना भाग्य अजमाने जा रही हैं। फिलहाल कुलराज ‘चार दिन की चांदनी’ में तुषार कपूर के साथ दिखाई देंगी। उनकी यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
मराठी लड़की की भूमिका में कंगना
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म शूटआउट एट वडाला में 70 के दशक की लड़की की तरह दिखने के लिए कंगना रानौत बीते जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा और दिवंगत स्मिता पाटिल से प्रभावित हुईं। कंगना शूटआउट ऐट वडाला में 70 के दशक के गैंग्स्टर मान्य सुर्वे की प्रेमिका विद्या जोशी की भूमिका अदा कर रही हैं। जॉन अब्राहम मान्य का किरदार अदा कर रहे हैं। अभिनेत्री ने बताया मैं एक मराठी लड़की की भूमिका में हूं। चूंकियह फिल्म 70 और 80 के शुरुआती दशक के समय की कहानी पर बनी है इसलिए मैं उसी जमाने की लड़की की तरह फिल्म में नजर आती हूं। उन्होंने बताया अपने लुक के लिए मैंने स्मिता पाटिल और रेखा जी से प्रेरणा ली। फैशन इस फिल्म का एक अहम पहलू है लेकिन वह सबसे ऊपर नहीं है।
चित्रांगदा का आइटम नंबर
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने फिल्मकार शिरीष कुंदर की फिल्म 'जोकर' में एक आइटम गीत पर नृत्य किया है। वह कहती हैं कि इसके लिए उन्होंने माधुरी दीक्षित के 'सैलाब' फिल्म के 'हमको आजकल है' गीत से प्रेरणा ली थी। चित्रांगदा कहती हैं, "मैं इसे एक आइटम गीत नहीं कहना चाहूंगी। यह एक नृत्य है, जिसे मैंने फिल्म के लिए किया है। यह 'काफिरनामा' गीत है। यह देखने में 80 के दशक के गीत जैसा लगेगा। यह थोड़ा-बहुत 'सैलाब' के माधुरी के गीत जैसा है। मैंने माधुरी के इसी गीत से इसके लिए प्रेरणा ली।"उन्होंने पत्रिका 'एफएचएम' के मुखपृष्ठ का अनावरण करने के अवसर पर कहा, "इसमें 'लावणी' का पुट है। यह अद्भुत गीत है।" चित्रांगदा की अंतिम फिल्म 'देसी बॉयज' थी। इन दिनों वह जॉन अब्राहम के साथ 'आई, मी और मैं' में काम कर रही हैं। साथ ही सुधीर मिश्रा की एक अनाम फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ काम कर रही हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)