मुंबई. देश दुनिया. फिल्म अभिनेता सन्नी देओल अपने 20 साल के फिल्मी कैरियर में पहली बार बड़े परदे पर डबल रोल में नजर आएंगे। नीरज पाठक की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में सनी डबल रोल में होंगे। इस फिल्म में वो उत्तर प्रदेश के डॉन की भूमिका में हैं। सन्नी का कहना है कि वो हमेशा से ही डबल रोल करना चाहते थे लेकिन कभी इसका सही मौका ही नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment