मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या आर. धानुष के निर्देशन और कलाकार धनुष के अभिनय से सजीं फिल्म ‘3’ इस माह 30 मार्च को रिलीज होगी। इस संबंध में ट्विटर पर फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या आर धनुष ने खुद की है। फिल्म में श्रुति हसन और धनुष मुख्य भूमिका में है। फिल्म का गीत वॉय दिस कोलावरी डी पहले ही जबरदस्त हिट साबित हुआ है। युवा संगीतकार अनिरूद्ध रविचंद्रन ने फिल्म में संगीत दिया है। तमिल और तेलगू भाषा में रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment