मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री सेलिना जेटली ने शनिवार को दुबई में जुड़वा बेटों को जन्म दिया। सेलिना के पति पीटर हाग ने एक बयान जारी कर बताया कि हमारे बच्चे स्वर्ग से यहां आ गए हैं और हम बहुत खुश हैं। सेलिना और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई हमारे सुंदर लड़कों को अपना आशीर्वाद दे। दोनों ने अपने बच्चों का नाम 'विंस्टन' और 'विराज' पहले से ही सोच रखा था। सेलिना ने होटल कारोबारी हाग से पिछले वर्ष जुलाई में ऑस्ट्रिया के एक हजार वर्ष पुराने मठ में शादी की थी। शादी के बाद से वह दुबई में रह रही हैं।
No comments:
Post a Comment