Total Pageviews

Saturday, March 24, 2012

कमल हासन और जैकी चेन के साथ सलमान


मुंबई. (देश दुनिया).  बालीवुड स्टार सलमान खान एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। सलमान जल्द ही कमल हासन और चीन के सुपरस्टार जैकी चेन के साथ एक मेगाबजट फिल्म में अभिनय करते दिख सकते हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्मकार ऑस्कर रवीचंद्रन जैकी चेन के सुपरहिट फिल्म ‘आरमन ऑफ गॉड’ का सीक्वल बनाने मे जुटे हैं। रवीचंद्रन और जैकी की मुलाकात शुरू हो चुकी है। रवी की मानें तो इसका बजट लगभग 400 करोड़ तक हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment