मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता जल्द ही एक टीवी विज्ञापन में एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले दोनों फिल्म 'फरेब' में नजर आई थी। शिल्पा ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि रविवार को काम पर जा रही हूं, अच्छी बात यह है सड़कों पर भीड़ नहीं है। शमिता के साथ विज्ञापन की शूटिंग करना बहुत उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि मैं अभी नहीं बता सकती कि कौन से ब्रैंड का विज्ञापन कर रही हूं लेकिन वह अच्छा है और आप यह विज्ञापन जल्द ही टीवी पर देखेंगे। दीपक तिजोरी निर्देशित 'फरेब' में मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शिल्पा आर. सारथ की आने वाली फिल्म 'द डिजायर' में मुख्य किरदार भी निभा रही हैं। फिलहाल वह अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment