मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक अब ‘सुपर मॉडल’ में अपने जलवे दिखाने को तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ अश्मित पटेल नजर आएंगे। इससे पहले भी एक रिएलिटी शो में अश्मित वीना को रोमांस करते देखा गया था और अब वह बड़े पर्दे पर भी अश्मित के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक सुपर मॉडल बनने का सफर दिखाया है। फिल्म निर्देशक नवीन बत्रा का कहना है कि सेलिब्रिटी के रूप में वीना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। आज वह प्रोफैशनली एक सफल मॉडल और अभिनेत्री बन गई है और यह फिल्म ऐसी मॉडल की ही थी। नवीन बतरा का मानाना है कि ‘इस फिल्म में लीड रोल के लिए वीना सही चुनाव है। उनके बात करने और चलने का स्टाइल सुपर मॉडल के लिए फिट बैठता है। फिल्म की शूटिंग आस्ट्रेलिया की बर्फीली और हसीन वादियों में होगी।
No comments:
Post a Comment