मुंबई. (देश दुनिया). हाउसफुल-2 का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहिम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपडे, बोमन ईरानी, जोनी लीवर, असिन, जैकलीन, ज़रीन खान, शाज़ान पदमसे, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती हैं वहीँ मलायिका अरोड़ा की स्पेशल भूमिका है. ये फिल्म आगामी 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
No comments:
Post a Comment