Total Pageviews

Thursday, March 8, 2012

धनुष के साथ फिल्‍म करेगी सोनम कपूर


मुंबई. (देश दुनिया). सोनम कपूर अब ‘कोलावेरी डी’ गाने से मशहूर हुए अभिनेता धनुष के साथ फिल्‍म करने वाली हैं। सोनम के प्रवक्ता के मुताबिक,“सोनम दक्षिण भारतीय फिल्‍मों में काम करने के लिए काफी दिनों से सोच रही थीं। इस बारे में वे दक्षिण के बड़े निर्माताओं से भी चर्चा कर रही थीं और अब धनुष के साथ काम करने के विचार से भी वे काफी खुश हैं।”  

No comments:

Post a Comment