Total Pageviews

Saturday, March 24, 2012

रामगोपाल वर्मा का कसाब होगा संजीव


मुंबई. (देश दुनिया). जाने-माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा को अपनी आने वाली अहम फिल्म के लिए खूंखार आतंकी कसाब मिल गया है। 26/11 को हुए मुंबई हमले पर फिल्म बनाने जा रहे राम गोपाल को काफी दिनों से सही चेहरे की तलाश थी। यह तलाश अब जाकर खत्म हो गई है। इसके लिए रामू ने करीब 500 से ज्यादा ऑडीशन लिए हैं। रामू को दिल्ली के संजीव जयसवाल आतंकी अजमल कसाब का किरदार निभाने के लिए सबसे ठीक लगे हैं। उनके मुताबिक संजीव ही वह शख्स है जो कसाब के रोल के लिए सबसे फिट बैठता है। इतना ही नहीं संजीव एक शानदार कलाकार भी हैं जो करीब-करीब कसाब की तरह ही दिखते हैं। खास बात यह है‌ कि राम गोपाल ने फिल्म का एक सीन फिल्मा भी लिया है। इस सीन में दिखाया गया है कि कसाब आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किस तरह मुंबई में प्रवेश करता है। अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा बेहद उत्साहित है।

No comments:

Post a Comment