मुम्बई. (देश दुनिया). रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म ‘डिपार्टमैंट’ में एक हॉट ब्राजीलियन नतालिया कौर नजर आएगी। आधी ब्राजीलियन और आधी भारतीय मॉडल नतालिया कौर अब दना दन...बोलों वाले एक हॉट आइटम नंबर पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी। रामू ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह गाना बहुत ही हॉट है और अभी तक के सभी आइटम नंबर्स की छुट्टी कर देगा।नतालिया इस गाने के लिए एकदम परफैक्ट चेहरा है। मैंने पिछले 10 सालों में उनके जैसी सुंदर और टैलेंटेड लड़की नहीं देखी है। वह इस गाने में बहुत ही हॉट नजर आएंगी। हाल ही में मैंने उनके साथ यह गाना फिल्माया है जिसमें वह संजय दत्त और राणा डग्गुबती के साथ नजर आएंगी। रामू ने नतालिया की कुछ हॉट तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर की हैं।
No comments:
Post a Comment