Total Pageviews

Tuesday, March 13, 2012

जिस्म 2 का गाना इंटरनेट पर लीक


मुंबई. (देश दुनिया). जिस्म 2 की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन फिल्म इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है, फिल्म की शूटिंग तो अप्रैल से शुरू होगी मगर इसका एक गाना इंटरनेट पर लीक हो चुका है। महेश भट्ट की फिल्में वैसे भी अपने जबरदस्त संगीत के लिए जानी जाती हैं और यह लीक हुआ गाना मन्नत भी सुनने में काफी अच्छा है। फिल्म में पोर्न स्टार सन्नी लियोन मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

No comments:

Post a Comment