मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और जिम्मी शेरगिल फिल्म ‘वाल्मीकि की बंदूक’ में दोबारा से एक साथ काम करेंगे। उत्तर प्रदेश की बंदूक संस्कृति पर व्यंग्य इस फिल्म की शूटिंग चम्बल घाटी में की जाएगी। इससे पहले धूलिया जिम्मी को ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’ में भी निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन ‘वाल्मीकि की बंदूक’ के साथ धूलिया क्रिएटिव डायरैक्टर के रूप में जुड़े हैं, वहीं उनके सहायक करण भूटानी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। भूटानी ने बताया, ‘‘फिल्म की कहानी के हिसाब से शूटिंग का स्थान असली होगा। फिल्म एक व्यंग्य है, जिसमें संबंधित स्थान के देहाती परिवेश और भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा। हम अपनी प्रथम चरण की शूटिंग चम्बल से करेंगे।’’ ‘वाल्मीकि की बंदूक’ का निर्माण विदिशा प्रोडक्शंस कररहा है। कलाकारों के नाम पर अंतिम निर्णय होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment