मुंबई. (देश दुनिया). बतौर निर्माता जॉन अब्राहम की पहली फिल्म है 'विक्की डोनर' जो 'शुक्राणु दान' पर आधारित है. जॉन ने इस विषय पर सिर्फ फिल्म ही नहीं बनाई है बल्कि वो खुद भी अपने शुक्राणु दान करने के लिए तैयार हैं.जॉन कहते हैं, ''एक सामाजिक कारण के लिए मैं अपने शुक्राणु दान ज़रूर करूंगा. हां कॉलेज के ज़माने में पैसों की ज़रुरत होती थी. लेकिन आज तो मैंने सिर्फ इसे एक सामाजिक कार्य की तरह देखता हूं. मुझे ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है.' विक्की डोनर में मुख्य भूमिका में हैं आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और अन्नू कपूर. अपनी फिल्म की बात करते हुए जॉन कहते हैं, ''शुक्राणु दान करने का विषय किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत नया और अलग है. और इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए हमें बहुत सारी बातें ध्यान में रखनी थी.''
No comments:
Post a Comment