मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर से चर्चा में आई फ्रीडा पिंटो ने हाल ही में एक इंटरनेशनल मैंस मैगजीन के लिए बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवाया है। एसक्वायर नाम की इस मैगजीन के कवर पेज के लिए फ्रीडा ने बेहद ही सेक्सी अंदाज में फोटो शूट करवाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंट लिया है। यह फोटोशूट इस एक्ट्रेस का अब तक का सबसे सेक्सी फोटोशूट बताया जा रहा है। इस सेक्सी फोटोशूट के चलते तो वो चर्चा में आ ही गई हैं लेकिन इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म तृष्णा की भी काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 'तृष्णा' में उन्होने कैमरे के सामने कपड़े ही उतार दिए हैं। लेकिन बेड सीन में उन्हें झिझक हो रही थी जिसके लिए डबल बॉडी का यूज किया गया।
No comments:
Post a Comment