मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कुलराज रंधावा अब तेलुगू फिल्म में अपने हुसन के जलवे बिखेरेंगी। ‘यमला पगला दीवाना’ में काम कर चुकी अभिनेत्री कुलराज रंधावा ने अपना फिल्मी करियर पंजाबी फिल्मों से शुरू कर बॉलीवुड का रुख किया था। पहले पंजाबी फिर हिंदी और अब तेलुगू फिल्म में अभिनय के लिए कुलराज रंधावा तैयार हैं। टी.वी. सीरियल्स से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली कुलराज ने 2006 में बड़े पर्दे में कदम रखा। कुलराज ने 2006 में पंजाबी फिल्म मन्नत में काम किया था। इसके बाद उन्हें 2009 में चिंटूजी में ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ में भी बॉबी देओल की प्रेमिका का किरदार निभाया, और अब वह टॉलीवुड में भी अपना भाग्य अजमाने जा रही हैं। फिलहाल कुलराज ‘चार दिन की चांदनी’ में तुषार कपूर के साथ दिखाई देंगी। उनकी यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
No comments:
Post a Comment