मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म सीता और गीता के रीमेक में हेमा मालिनी की भूमिका में कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। कैटरीना अपने फिल्मी कॅरियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रही हैं। वहीं अक्षय कुमार को धर्मेद्र और सजीव कुमार की भूमिका के लिए अभय देओल को लिया गया है। फिल्म का निर्माण सुनील वोहरा और वायकाम 18 के बैनर तले तैयार हो रहा है। इसकी योजना अर्से से बन रही थी, लेकिन अधिकार बेचने को लेकर सिप्पी परिवार में घमासान मचा था, इसलिए रीमेक की योजना अधर में लटक गई थी। अब सिप्पी परिवार ने मामला सुलझा लिया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। 1973 में रिलीज 'सीता और गीता' के निर्माता जीपी सिप्पी थे, जबकि निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था।
No comments:
Post a Comment