लंदन. (देश दुनिया). हॉलीवुड अदाकारा लिली कोलिंस अपनी नई फिल्म मिरर मिरर की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गईं। फिल्म के सेट पर उन्होंने अपने सह अदाकार आर्मी हैमर के साथ फाइट सीन दिया था। सूत्रों के मुताबिक दिग्गज रॉकस्टार फिल कोलिंस की बेटी लिली इस एक्शन फिलम में स्नो व्हाइट की भूमिका में हैं ओर कहानी की मांग पर उन्हें अपने सह अदाकारों हैमर और जूलिया रॉबर्ट्स के साथ फाइट सीन देना पड़ा। जख्मी लिली ने कहा कि वह तलवारों से लड़ाई वाले इस सीन को असल रूप देना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रशिक्षण भी लिया।
No comments:
Post a Comment