मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म शोले को जल्द ही थ्री डी में देखा जा सकेगा। जीपी सिप्पी की इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने तब 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। थ्रीडी वर्जन बनाने में 25 करोड़ रुपए लग रहे हैं।
No comments:
Post a Comment