मुंबई.(देश दुनिया). बीते जमाने के मशहूर फिल्म संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा उर्फ रवि का बुधवार रात को निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रवि 86 वर्ष के थे.उन्होंने अपनी आखिरी सांस सांताक्रूज स्थित आवास पर ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.रवि के परिवार में पुत्र अजय और पुत्रवधु वर्षा उषागांवकर हैं. इस मशहूर संगीतकार ने चार दिन पहले ही अपना 86वां जन्मदिन मनाया था. अपनी मधुर धुनों के लिए मशहूर रवि ने 'चौदहवीं का चांद', 'दो बदन', 'हमराज', 'आंखें', 'निकाह', 'वक्त', 'नील कमल' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में संगीत दिया था. मशहूर फिल्मकार बीआर चोपड़ा की प्रमुख फिल्मों में रवि ने संगीत निर्देशन किया था.
No comments:
Post a Comment