मुंबई.(देश दुनिया). अमेरिकी रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के तीसरे सीजन में शीर्ष छह में जगह बनाने वाली 23 वर्षीया लॉरेन गॉटलीब अब बॉलीवुड में भी अपने लटके-झटकों दिखाने को तैयार है। उन्हें कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डीसूजा ने अपनी फिल्म 3डी फिल्म 'एबीसीडी' (एनीबॉडी कैन डांस) में रोल ऑफर किया है। इस फिल्म में वह डांसर रिया का किरदार निभाएंगी। वह जैज, बैले, हिप-हॉप और टैप में पारंगत हैं और 'हाना मोंटाना (द फिल्म)' में डांसर बनी थीं। वे ग्ली और घोस्ट व्हिस्परर सरीखे टेलीविजन शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment