Total Pageviews

Monday, March 26, 2012

एडल्ट स्टार कहलाना है मंजूर


मुंबई. (देश दुनिया). सन्नी लियोन  ने मीडिया से कहा कि उन्हें एडल्ट स्टार कहलाना मंजूर है लेकिन उन्हें पोर्न स्टार की उपाधि न दी जाए।  सन्नी  ने कहा कि पोर्न स्टार कहलाना उन्हें कतई पसंद नहीं है। जिस्म 2 से वह अपनी अपनी इमेज बदलना चाहती हैं और एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।जिस्म 2 में बोल्ड सीन्स की भरमार है और सनी भी फिल्म और अपने लिए वो सब करने को तैयार हैं जिससे दोनों को ही फायदा पहुंचे। जिस्म 2 की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा वह अपने फैंस को अपनी हर पल की अपडेट ट्विटर के माध्यम से देती रहती हैं।

No comments:

Post a Comment