मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री माधुरी
दीक्षित अब बड़े परदे पर समाज से अन्याय मिटाने के लिए बनी महिलाओं के गैंग की
सरगना बनेंगी। फिल्म में माधुरी गुलाब का रोल करेंगी। फिल्म 'रा.वन' के निर्देशक अनुभव सिन्हा जल्द ही एक
फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसका नाम ‘गुलाब गैंग’ है। फिल्म में माधुरी
गुलाब का रोल करेंगी जबकि महिलाओं की बाकी टीम के लिए शबाना आजमी, रवीना टंडन और
माही गिल का नाम सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन हैं।
No comments:
Post a Comment