मेघना नायडू ने बिखेरे जलवे
मुंबई. (देश दुनिया). मीरा रोड की एक शाम मेघना नायडू के नाम रही.मौका था श्रद्धा स्काई शॉप की ओर से आयोजित इवेंट था. इस प्रोग्राम में मेघना ने अपने हुस्न का जादू दिखाया. इस दौरान साधिका रंधावा, लोवी रोहतगी, तोषा, शिवा और अरुण बक्षी मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment