मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के युवा कलाकार दम्पत्ति प्रवीण डबास और प्रीति झींगयानी ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है. उनकी कंपनी का नाम है वैरी फिशी और फिल्म का नाम है सही धंधे गलत बंदे. सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर के जरिए फिल्म का शीर्षक तलाश किया गया. डबास न केवल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है. डबास ने कहा, अनुपम खेर ने मुझे फिल्म का शीर्षक चुनने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल के लिए कहा था. पहले फिल्म का शीर्षक सुझाने वाले व्यक्ति को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी. मैंने फिल्म के कलाकारों और फिल्म यूनिट के सदस्यों के बीच पुरस्कार की घोषणा की थी. एक दिन अनुपम खेर आए और उन्होंने इस घोषणा को ट्विटर पर भी देने के लिए कहा. उन्होंने भी ट्विटर पर इस संबंध में लिखा. हमें कई शीर्षक मिले लेकिन हमने फिल्म के लिए सही धंधे गलत बंदे शीर्षक चुना. ये फिल्म मार-धाड़ से भरपूर हास्य प्रधान फिल्म है. यह फिल्म एक गैंग के चार लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा वंश भारद्वाज, कुलदीप, आशीष नायर और टीना देसाई भी नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment