मुंबई. (देश दुनिया). राजीव रुइया द्वारा बनाई जा रही फिल्म ' मैं कृष्णा हूं' इन दिनों बेहद चर्चा में है। वजह है कि इस फिल्म में कई नामचीन कलाकार नजर आनेवाले हैं। हाल ही में इसके एक गीत से रजनीश दुग्गल भी जुड़े और फिल्म में दही हांडी की शूटिंग की। यह एक एनीमेशन फिल्म है। इस फिल्म में रितिक रोशन, कैटरीना कैफ और जूही चावला भी नजर आनेवाले हैं। गाने को स्पेशल तरीके से तैयार किया गया है। गणेश आचर्या ने इसकी कोरियोग्राफी की है। इस बारे में रजनीश दुग्गल कहते हैं कि उन्हें इस गाने की शूटिंग करने में बेहद मजा आया, क्योंकि कृष्ण भगवान उनके भी इष्ट देवता हैं। यही वजह है कि जब मुझे पता चला कि इस फिल्म में कृष्णा का गाना है तो मैं तैयार हो गया। मैंने इसके लिए चार दिनों का रिहर्सल किया। फिर गणेश आचर्य की ट्रेनिंग में इसे मुकाम तक पहुंचाया। यह फिल्म थ्री डी एनिमेश कम लाइव एक्शन प्रोजेक्ट है जो बच्चों के लिए बनाई जा रही है। इसका निर्माण नंदन मार्थो ने किया है। नंदन ने इससे पहले भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है। अमजद नदीम ने संगीत दिया है और सबीर अहमद ने इसके गीत लिखे हैं। जावेद अली ने इसे गाया है।
No comments:
Post a Comment