Total Pageviews

Sunday, May 15, 2011

छुट्टियों पर कुत्ता साथ लेकर जाएगी लारा

मुंबई. (देश दुनिया).  लारा दत्ता ने गर्मी की छुट्टियां मनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस बार वह अपने साथ न केवल परिवार के सदस्यों को बल्कि अपने कुत्ते को भी साथ लेकर जाएंगी. लारा कहां जाएंगी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. लारा ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'ट्विटर' पर ट्वीट किया कि छुट्टियों का समय, कुत्ते, घरलू नौकर, माता-पिता, बहनें और पति. सभी लोग एक अज्ञात जगह पर छुट्टियां बिताने जाएंगे.

No comments:

Post a Comment