Total Pageviews

Tuesday, May 17, 2011

'ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा' का डिजिटल ट्रेलर जारी

मुंबई. (देश दुनिया). एक्सएल एंटरटेंमेंट ने एयरसेल और पान इंडिया ओपरेशन  के साथ हाथ मिला लिया है. हिंदी फिल्म 'ज़िन्दगी मिलेगी दोबारा' का पहला  डिजिटल और मोबाइल ट्रेलर जारी कर  दिया गया है. मुंबई में हुए एक समारोह में  निर्देशक जोया अख्तर, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना  ने इसे जारी किया. यह पहली बार है कि एक फिल्म का पहला ट्रेलर डिजिटल मंच पर शुरू किया जा रहा है. ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होगी.

No comments:

Post a Comment